Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Darshan Bade Kamal,बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,shyam bhajan

बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

दोहा,तुम छलिया छैल छबीला है नैनो से जादू करते हैं। एक झलक तेरी प्यारी मेरी शुद बुध को हरता है।

रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, अरे यह जाने दुनिया सारी। रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

कोई आगे धक्का मारे कोई पीछे धक्का मारे। धक्के पर धक्का लागे तो किस्मत उसकी जागे।कोई आगे धक्का मारे कोई पीछे धक्का मारे। धक्के पर धक्का लागे तो किस्मत उसकी जागे। रे बाबा दर्शन देकर कर दे निहाल।अरे यह जाने दुनिया सारी। रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

हारे का बना सहारा, तू सेठ सांवरा महारा। तेरी मोर छड़ी का झाड़ा भक्ता ने लगे प्यारा।हारे का बना सहारा, तू सेठ सांवरा महारा। तेरी मोर छड़ी का झाड़ा भक्ता ने लगे प्यारा। रे अब तो कर दे मोर छड़ी का कमाल।अरे यह जाने दुनिया सारी। रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

जो दर्शन तेरे पावे मस्ती उन पर छह जावे। मस्ती तो मस्ती ऐसी, तेरे रंग में वह रंग जावे। दर्शन तेरे पावे मस्ती उन पर छह जावे। मस्ती तो मस्ती ऐसी, तेरे रंग में वह रंग जावे। रे ज्योति पंकज ने भी अब तूं सम्हाल।अरे यह जाने दुनिया सारी। रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, अरे यह जाने दुनिया सारी। रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल, रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,

Leave a comment