Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chhavi shyam ki ,आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी,shyam bhajan

आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी।

आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी। चमकी है तुमसे श्याम किस्मत हमारी। प्यार सदा  रखना बाबा, तुम रखना बाबा।रखना बाबा, तुम रखना बाबा।आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी।

हारे का सहारा श्याम धनी है, चरणों में इनके दुनिया पड़ी है।हारे का सहारा श्याम धनी है, चरणों में इनके दुनिया पड़ी है। यह सारे जगत में फैली हुई है महिमा तुम्हारी। दरबार तेरे बाबा हर रोज आऊं। तेरे ही भजनों को श्याम हमेशा में गाऊं। प्यार सदा  रखना बाबा तुम रखना बाबा।रखना बाबा, तुम रखना बाबा।

बिगड़ी बनाता ओ खाटू वाला, सारी दुनिया का तू है रखवाला।बिगड़ी बनाता ओ खाटू वाला, सारी दुनिया का तू है रखवाला। यह तेरी बदौलत चलती मेरी यह जिंदगानी। ओ सांवरिया कहीं भूल न जाना, तेरे भरोसे हूं मैं साथ निभाना। प्यार सदा रखना बाबा तुम रखना बाबा।रखना बाबा, तुम रखना बाबा।

आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी। चमकी है तुमसे श्याम किस्मत हमारी। प्यार सदा  रखना बाबा, तुम रखना बाबा।रखना बाबा, तुम रखना बाबा।आंखों में बस गई है छवि ये तुम्हारी।

Leave a comment