Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera Shyam aayega Varsha Garg,कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा,shyam bhajan

कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।

भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा। कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

इसकी भक्ति कभी भी बेकार जाए ना। ध्यान रखता है भक्त कभी हार जाए ना।इसकी भक्ति कभी भी बेकार जाए ना। ध्यान रखता है भक्त कभी हार जाए ना। इसकी भक्ति की शक्ति को तू मान जाएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

अपनी आदत से बड़ा मजबूर मेरा श्याम। नहीं रह सकता भक्तों से दूर मेरा श्याम।अपनी आदत से बड़ा मजबूर मेरा श्याम। नहीं रह सकता भक्तों से दूर मेरा श्याम। तेरी खातिर यह छोड़ खाटू धाम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

तेरी भक्ति का कर्ज उधार रहेगा। तेरी खातिर हमेशा यह तैयार रहेगा।तेरी भक्ति का कर्ज उधार रहेगा। तेरी खातिर हमेशा यह तैयार रहेगा। इसके एहसान पर हरदम तुम कुर्बान जाएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

मेरे कहने से बनवारी पुकार के तो देख। इसकी भूलने की गलती सुधार के तो देख।मेरे कहने से बनवारी पुकार के तो देख। इसकी भूलने की गलती सुधार के तो देख। इसको पहले ही दफा में पहचान जाएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा। कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।कोई आए ना आए मेरा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।

Leave a comment