Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tera Sahara hai o baba ,तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको तेरा सहारा है,shyam bhajan

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको तेरा सहारा है

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको तेरा सहारा है। ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।

मंजिल मिलेगी रास्ता सही है, तू साथ है तो परवाह नहीं है।मंजिल मिलेगी रास्ता सही है, तू साथ है तो परवाह नहीं है। तुझी से गुजारा है, जीवन का बाबा तुझी से गुजारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।

जब से भरोसा तुझ पर जगाया, दुख में कहीं मेरे बाबा ना पाया।जब से भरोसा तुझ पर जगाया, दुख में कहीं मेरे बाबा ना पाया। तूने ऊबारा है ,हमेशा मुझको तूने उबारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।

प्रेमी तेरा जब भी है हारा, तब तब देखा कृपा का नजारा।प्रेमी तेरा जब भी है हारा, तब तब ही देखा कृपा का नजारा।सचिन तुम्हारा है ओ बाबा तुझको दिल से पुकारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको तेरा सहारा है। ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।ओ खाटू वाले सांवरिया एक तू ही हमारा है।

Leave a comment