Categories
श्याम भजन लिरिक्स

piya ji teri ek na manungi me to khatu jaungi lyrics,पिया जी तेरी एक ना मानूंगी मैं तो खाटू जी जाऊंगी,shyam bhajan

पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

खाटू तू कैसे जाएगी, सास तेरी जाने नहीं देंवे।खाटू तू कैसे जाएगी, सास तेरी जाने नहीं देंवे।सास ने गेले लेजूँगी, पिया जी मैं तो खाटू जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

खाटू तूं कैसे जाएगी गाड़ी तेरी कौन चलाएगा।खाटू तूं कैसे जाएगी गाड़ी तेरी कौन चलाएगा।देवर ने गेले लेजूँगी, पिया जी मैं तो खाटू जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

खाटू तु कैसे जावेगी, पैसे तू कित से लावे।खाटू तु कैसे जावेगी, पैसे तू कित से लावे। गुल्लक ने तोड़ बगाऊंगी पिया जी मैं तो खाटू जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

खाटू तुम सारे जाओगे, थारे बिन दिल ना लगे मेरा।खाटू तुम सारे जाओगे, थारे बिन दिल ना लगे मेरा। तने भी साथ में ले जाऊंगी, पिया जी मैं तो खाटू जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।पिया जी तेरी एक ना मानूंगी, मैं तो खाटू जी जाऊंगी।

Leave a comment