Categories
राम भजन लिरिक्स

Jai shree Ram me to gaau subah sham by Swati misra,जय श्री राम जय श्री राम मैं तो गाऊं सुबह शाम,ram bhajan

जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।

डूब रही थी नैया मेरी पर लगाया राम ने। दुनिया ने मुश्किल में डाला ,मुझे बचाया राम ने। शक्ति अपरंपार है तेरी, बन गए बिगड़े मेरे काम। जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।

जो भी दिल से उन्हें पुकारे, राम सामने आते हैं। उनकी शरण में आकर, कष्ट दूर हो जाते हैं। जीवन में खुशियां आ जाए, मिलता दर्दों से आराम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।

बाकी दुनिया झूठ है सारी, राम नाम ही सच्चा है। क्या पता कब टूट जाए, रिश्तो का धागा कच्चा है। मैंने अपना जीवन सारा ,कर दिया मेरे राम के नाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।जय श्री राम जय श्री राम, मैं तो गाऊं सुबह शाम।

Leave a comment