Categories
राम भजन लिरिक्स

Badhayi ho mere ram ka mandir ban Gaya by kishan bhagat,बधाई हो पूरे विश्व को मेरे राम का मंदिर बन गया,ram bhajan

बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।

करम से सारे सनातनी का, अब है सीना तन गया। बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।

जहां लिया है जन्म प्रभु ने, मंदिर वहीं बनाया है। झूमो झूमो सारे भक्तों ,अब यह शुभ दिन आया है।जहां लिया है जन्म प्रभु ने, मंदिर वहीं बनाया है। झूमो झूमो सारे भक्तों ,अब यह शुभ दिन आया है। उंगली उठाई जिसने भैया, उसका सारा बल गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।

घर-घर भगवा छा गया, और राम राज्य फिर आ गया। देख लहर ये सनातन की ,अब सबके मन को भा गया।घर-घर भगवा छा गया, और राम राज्य फिर आ गया। देख लहर ये सनातन की ,अब सबके मन को भा गया। देख छवि श्री राम की मेरे, मेरा तो यह बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।

करम से सारे सनातनी का, अब है सीना तन गया। बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।बधाई हो पूरे विश्व को, मेरे राम का मंदिर बन गया।

Leave a comment