नाचू मैं बनके दीवानी,नाचू मैं बनके दीवानी।
नाचू मैं बनके दीवानी,मधुर मधुर तेरी बाजे बांसुरिया।हुई रे बावरी मैं तो सांवरिया।
झुमु मैं बन मस्तानी,झुमु मैं बन मस्तानी
हे कान्हा,नाचू मैं बनके दीवानी,नाचू मैं बनके दीवानी।
कहा छुपे हो मोहन प्यारे, चुप चुप के तुमको निहारू।परदा हटालो, नैना मिला लो, कबसे मैं तुमको पुकारूं। छोडो न आदत पुरानी,छोडो न आदत पुरानी।हे श्यामा,नाचू मैं बनके दीवानी,नाचू मैं बनके दीवानी।
तेरी लगन मैं श्यामा,होइ मगन मैं श्यामा।
दुनिया की झूठी ना प्रीत चाहिए।तुझसे सवेरा मेरा, मन मैं बसेरा तेरा,तू ही तो मन का रे मिलना चाहिए।मीरा के जेसी ह कहानी,
मीरा के जेसी ह कहानी।हे कान्हा,छोरो न आदत पुरानीनाचू मैं बनके दीवानी,नाचू मैं बनके दीवानी।नाचू मैं बनके दीवानी,नाचू मैं बनके दीवानी।