Categories
राम भजन लिरिक्स

apna bana le mere ram lyrics,मुझे अपना बना ले मेरे राम में दुनियां तो की लेना,ram bhajan

मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।मेरा तेरे बिन कोभी ना काम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में,जैसी तेरी मर्जीटाई जा।आगे आगे चलो मेरे रामजी,पीछे पीछे अपने चलाई जा।जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में,जैसी तेरी मर्जी कटाई जा।आगे आगे चलो मेरे रामजी,पीछे पीछे अपने चलाई जा।में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

कल रात देखा तेरा सपना ,सपने में सियाजी के साथ में।देवता भी फूल बरसा रहे,सारे की कमातेरे हाथ में।कल रात देखा तेरा सपना ,सपने में सियाजी के साथ में।देवता भी फूल बरसा रहे,सारे जग की कमान तेरे हाथ में।में तो बैठ ही गया था दिल थाम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

सोना मुख नैनों में बसा लिया,अब और कुछ देखना गंवारा नही।देखे सारे के नज़ारे में,पर इस से सोना सुंदर नजारा नही।सोना मुख नैनों में बसा लिया,अब और कुछ देखना गंवारा नही।देखे सारे जग के नज़ारे में,पर इस से सोना सुंदर नजारा नही।मेरी रोशन सुबह और शाम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।मेरा तेरे बिन कोई भी ना काम,में दुनियां तो की लेना।मुझे अपना बना ले मेरे राम,में दुनियां तो की लेना।

Leave a comment