Categories
राम भजन लिरिक्स

Sabne tumhe pukara shree ram ji ,सब ने तुम्हें पुकारा श्री राम जी,ram bhajan

सब ने तुम्हें पुकारा श्री राम जी

तर्ज, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए

सब ने तुम्हें पुकारा श्री राम जी ।देना हमेशा हर श्री राम जी।सब ने तुम्हें पुकारा श्री राम जी ।देना हमे सहारा श्री राम जी। मेरे रामजी हो, प्यारे रामजी हो, न्यारे राम जी हो, सबके राम जी हो।

मन मंदिर में तेरी मूरत, तू है सब का सहारा। सबकी नजरों में है राघव, तेरा ही है नजारा।मन मंदिर में तेरी मूरत, तू है सब का सहारा। सबकी नजरों में है राघव, तेरा ही है नजारा। तेरी दुनिया सुंदर लेकिन ,तू सबसे है प्यारा। नैया भंवर में डूब ना जाए हमको दिखा किनारा। देना हमें सहारा हो रामजी।देना हमे सहारा श्री राम जी। मेरे रामजी हो, प्यारे रामजी हो, न्यारे राम जी हो, सबके राम जी हो।

तेरे रूप में लाखों भगवान, तू सबकी आशा है। तेरे कितने नाम है राघव, तू सब की भाषा है।तेरे रूप में लाखों भगवान, तू सबकी आशा है। तेरे कितने नाम है राघव, तू सब की भाषा है। सबका है तू पालन हारा, सबकी अभिलाषा है। सांझ सवेरे होठों पर है भगवान नाम तुम्हारा। सबने तुम्हें पुकारा है राम जी।देना हमे सहारा श्री राम जी। मेरे रामजी हो, प्यारे रामजी हो, न्यारे राम जी हो, सबके राम जी हो।

जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,जय श्री राम जय जय सियाराम,

Leave a comment