Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tera shukriya by rajni rajasthani,तूने मुझको ईतना दिया कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया,shyam bhajan

तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया। जब से हुई है तेरी महर,जलने लगा है बुझता दिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

मतलबी थे लोग सब, मतलबी यह जमाना था। मिल गया सुबह तो फिर, ना शाम का ठिकाना था।मतलबी थे लोग सब, मतलबी यह जमाना था। मिल गया सुबह तो फिर, ना शाम का ठिकाना था। तूने जीवन महका दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

था भरोसा एक दिन ,सुन लेगा श्याम तुम। बहते आंसुओं का दर्द, जान लेगा श्याम तुम।था भरोसा एक दिन ,सुन लेगा श्याम तुम। बहते आंसुओं का दर्द, जान लेगा श्याम तुम। आखिर जाकर थाम लिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

बन गए हो अब मेरे ,बनके रहना बस यूं ही। बीत पाएगी ना अब, बिन तेरे यह जिंदगी।बन गए हो अब मेरे ,बनके रहना बस यूं ही। बीत पाएगी ना अब, बिन तेरे यह जिंदगी। राजू पे करना इतनी दया, करता रहे वह तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया। जब से हुई है तेरी महर,जलने लगा है बुझता दिया।तूने मुझको ईतना दिया, कैसे करूं मैं तेरा शुक्रिया।

Leave a comment