तर्ज, 16 बरस की बाली उमर को सलाम
हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।
दर-दर रो कर देख लिया, बंद ही पाया दरबार सारा। थक हार आया हूं मैं बाबा, भूतनाथ दे दो सहारा। तेरे दरस को तरस रहे मन प्राण। उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।तेरे दरस को तरस रहे मन प्राण। उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।
दुनिया में सब तरफ से होकर के निराश। अब आखरी बाबा तुम पर है मेरी आस।दुनिया में सब तरफ से होकर के निराश। अब आखरी बाबा तुम पर है मेरी आस। सबके हो तुम रखवाले है भूतनाथ जी। कब तक रहूं भंवर में हाथ लो अब थाम।उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।तेरे दरस को तरस रहे मन प्राण। उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।
कब तक बेहाल होकर तेरा नाम हम जपे। एक नजर तो इधर बाबा दे दो अब ध्यान।कब तक बेहाल होकर तेरा नाम हम जपे। एक नजर तो इधर बाबा दे दो अब ध्यान। सब ने हमें रुलाया सब ने भुला दिया। फिर भी ना डोला बाबा मेरा तुमसे इमान।उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।तेरे दरस को तरस रहे मन प्राण। उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।
दर से ना तेरे खाली अब हम तो जाएंगे। तेरी चौखट पर चाहे हो जाए मेरे शाम। भक्ति की ज्योत बाबा बुझने ना पाएगी। गुरु महिपाल जी ने जो जगाई तेरे नाम। कहते सुना है सबसे तुम सुनते हो पुकार। विनती सुनाने बाबा हम आए तेरे द्वार।उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।तेरे दरस को तरस रहे मन प्राण। उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।भगवान,उद्धार करो है भूतनाथ भगवान।
हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।हर हर महादेव शिव शंभू।