Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Naye saal ki khushiya pane aaye hai,नए साल की खुशियां पाने आए है,shyam bhajan

नए साल की खुशियां पाने आए है।

नए साल की खुशियां पाने आए है। बाबा तेरे दर दीवाने आए हैं। खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,

पिछले बरस तुमने हमसे, एक वादा किया था शीश के दानी।वादा किया था शीश के दानी।वादा किया था शीश के दानी। होठों पर मुस्कान दूंगा, ले लूंगा आंखों का पानी।ले लूंगा आंखों का पानी।ले लूंगा आंखों का पानी। तुमको उसकी याद दिलाने आए हैं।बाबा तेरे दर दीवाने आए हैं। खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,

मैं दुखियारा मैं हूं हारा, हाथ पकड़ लो है बनवारी।हाथ पकड़ लो है बनवारी।हाथ पकड़ लो है बनवारी। कलयुग में है डंका बाजे, मैंने तुम्हारी महिमा जानी।मैंने तुम्हारी महिमा जानी।मैंने तुम्हारी महिमा जानी। जन्म जन्म की प्यास बुझाने आए हैं।बाबा तेरे दर दीवाने आए हैं। खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,

राजीव राजा भजन सुनाए, भजनों से हम तुम्हें रिझाएं।भजनों से हम तुम्हें रिझाएं।भजनों से हम तुम्हें रिझाएं। जहां-जहां भी जाएं बाबा, साथ-साथ हम तुमको पाएं।साथ-साथ हम तुमको पाएं।साथ-साथ हम तुमको पाएं। दिल में सांवरे तुम्हें बसाने आए हैं।बाबा तेरे दर दीवाने आए हैं। खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,

नए साल की खुशियां पाने आए है। बाबा तेरे दर दीवाने आए हैं। खाटू वाले हम दीवाने आए हैं।हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,हैप्पी न्यू ईयर,

Leave a comment