Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ka dwara Mujhe nyara Lage,प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे,shyam bhajan

प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।

ख्वाबों में मेरे बाबा बस तू ही तू है। सांसों में मेरे बाबा बस तू ही तू है। जीवन बनाया बाबा तूने ही मेरा। है तेरी चौखट पर मेरा बसेरा। जय हो री जय हो तुम्हारी यह नारा लगे। प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।

यह सजा तेरा दरबार, है तेरे नाम का शोर। मैं बांध घुंघरू आई हूं और नाचू बनके मोर।यह सजा तेरा दरबार, है तेरे नाम का शोर। मैं बांध घुंघरू आई हूं और नाचू बनके मोर। मेरा साथ दिया रे जय जय श्याम, सर हाथ दिया रे जय जय श्याम। खाटू वाले मेरी विनती सुनो हारे के सहारे तुम हो श्याम। तेरे अब दीवाना तू हूं खाटू में तेरा रंग चढ़े।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।

आओ भक्तों मिलकर नाचे आएंगे मेरे श्याम। झूम झूम कर गाएं करें सभी बाबा का गुणगान।आओ भक्तों मिलकर नाचे आएंगे मेरे श्याम। झूम झूम कर गाएं करें सभी बाबा का गुणगान। सब मिलकर नाचो जय जय श्याम, सब मिलकर गाओ जय जय श्याम। मिलकर के सभी भक्तों जय श्री श्याम कह दो। आएंगे आएंगे दौड़े चले आएंगे बाबा मेरे।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।

ख्वाबों में मेरे बाबा बस तू ही तू है। सांसों में मेरे बाबा बस तू ही तू है। जीवन बनाया बाबा तूने ही मेरा। है तेरी चौखट पर मेरा बसेरा। जय हो री जय हो तुम्हारी यह नारा लगे। प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, खाटू का द्वारा मुझे न्यारा लगे।

Leave a comment