Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bhakto ke Ghar bhi sanwre aate Raha karo,भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,shyam bhajan

भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,

तर्ज, मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी

भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करोभक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करो।



सूरत सलोनी आपकी आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली हमें दीवाना कर गईसूरत सलोनी आपकी आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली हमें दीवाना कर गई।
बढ़ती रहे दीवानगी, ऐसी कृपा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करो।



कुछ ना कहेगे आपको, आकर तो देखिये,
पलकें बिछाई राह में, मोहन तेरे लियेकुछ ना कहेगे आपको, आकर तो देखिये,
पलकें बिछाई राह में, मोहन तेरे लिये।
खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें रहा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करो।



माना तेरे चाहने वाले अनेक हैं।
उन पागलों की भीड़ में, हम भी तो एक हैमाना तेरे चाहने वाले अनेक हैं।
उन पागलों की भीड़ में, हम भी तो एक है।
अपने ही नाम की हमें मस्ती दिया करो,
भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो,
दर्शन को नैना बाँवरे दर्शन दिया करो।

Leave a comment