जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल
तुम देवो के देव हो भोले ,और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार ,मेरे उज्जैन के महाकाल। कर दो कर दो बेडा पार ,मेरे उज्जैन के महाकाल।
मेरे उज्जैन के महाकाल ,मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार,मेरे उज्जैन के महाकाल।
भस्म रमाये बैठे जोगी ,दर पे आये मुनि आयर योगी ।जय महाकाल ही गूंजे नारे,
सुबह श्याम महाकाल पुकारे ,तुम महादेवा भोले भाले ।तुम महादेवा सब की ,विपदा देते टाल,
कर दो कर दो बेडा पार,मेरे उज्जैन के महाकाल।
तुमरी लीला जग में न्यारी ,पूजे तुम्हे सारे नर नारी ।भस्म आरती की लगती कतारे,
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे ।तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल।
कर दो कर दो बेडा पार,मेरे उज्जैन के महाकाल।
हम है प्रभु मुरख थल गामी ,शरण तिहारी आये स्वामी ।थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी।
करू सदा गुणगान तुम्हारा दर्शन दो हर साल।
कर दो कर दो बेडा पार,मेरे उज्जैन के महाकाल
तुम देवो के देव हो भोले ,और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार ,मेरे उज्जैन के महाकाल। कर दो कर दो बेडा पार ,मेरे उज्जैन के महाकाल।