हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयो।
हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों।
कृपा से तेरी मेरा हर काम हो रहा
कृपा से तेरी मेरा हर काम हो रहा
करता है सांवरे तू मेरा नाम हो रहा
करता है सांवरे तू मेरा नाम हो रहा
मेरा सांवरा संवरता हर काम प्रेमियो
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों।
जब जब पड़ा है मेरा मुश्किल से वास्ता
जब जब पड़ा है मेरा मुश्किल से वास्ता
ले ले पे आके मुझको दिखाया है रास्ता
ले ले पे आके मुझको दिखाया है रास्ता
कभी देके ना जताए ना ले दाम प्रेमियो
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों।
इस नाम से टिका है दुनिया में आसमां
इस नाम से टिका है दुनिया में आसमां
पानी पे टिकाये ये धरती कैसा करिश्मा
पानी पे टिकाये ये धरती कैसा करिश्मा
मधुर’ मुक्ति का द्वार है खाटू धाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों।
हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रेमियो
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयों,
दुनिया में सबसे प्यारा है ये नाम प्रेमीयो।