तेरी बिगड़ी बनाऊंगा, तेरी लाज बचाऊंगा। तुझे गले लगाऊंगा, हारे को जिताऊंगा। तू घणा दुखा रो भार माथे ढोया ना कर रे । मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।लीले चढ़ आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।
तू आयो है मेरी शरण में तेरी लाज बचाऊंगा। तेरे जैसा घना ही तारया तने भी पार लगाऊंगा।तू आयो है मेरी शरण में तेरी लाज बचाऊंगा। तेरे जैसा घना ही तारया तने भी पार लगाऊंगा। तुम रख मुझ पर विश्वास, मत तोड़ मना री आस। तू आंसूडा रो हार गले पिरोया ना कर रे।मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।।लीले चढ़ आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।
झूठी दुनिया झूठी माया झूठों यो जग सारो है। तेरो मेरो प्रेम बावला ई दुनिया से न्यारो है।झूठी दुनिया झूठी माया झूठों यो जग सारो है। तेरो मेरो प्रेम बावला ई दुनिया से न्यारो है। सब कुछ है तेरे हाथ, में खड़यो हूं तेरे साथ। संदीप श्याम ने सुमर और कुछ गाया ना कर रें।मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।
तेरी बिगड़ी बनाऊंगा, तेरी लाज बचाऊंगा। तुझे गले लगाऊंगा, हारे को जिताऊंगा। तू घणा दुखा रो भार माथे ढोया ना कर रे । मैं बेगो आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।लीले चढ़ आऊंगा भगत तु रोया ना कर रे।