तर्ज, स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा
श्याम तुम्हारे हम भक्तों पर, इतने हैं उपकार। कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।
अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया। रोते थे जब हम हंसना सिखाया।अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया। रोते थे जब हम हंसना सिखाया। अटकी थी तब नाव भंवर में तुमने लगाई पार।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।श्याम तुम्हारे हम भक्तों पर, इतने हैं उपकार। कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।
हर सांस मेरी कर्जदार तेरी। मेरी जिंदगी थी तलबदार तेरी।हर सांस मेरी कर्जदार तेरी। मेरी जिंदगी थी तलबदार तेरी। रह-रह करके मेरे मन में आए यही विचार।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।श्याम तुम्हारे हम भक्तों पर, इतने हैं उपकार। कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।
बहे आंसू चरणों में इतना ही मांगे। सीर भी हमारा झुके तेरे आगे।बहे आंसू चरणों में इतना ही मांगे। सीर भी हमारा झुके तेरे आगे। अंत समय तक मिलता रहे हमें श्याम तुम्हारा प्यार।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।श्याम तुम्हारे हम भक्तों पर, इतने हैं उपकार। कर्ज तेरा कैसे चुकेगा, कर्ज तेरा कैसे चूकेगा।