Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu wale ka didar,आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है,shyam bhajan

आज बाबा की कृपा से, हमें दीदार हुआ है।

आज बाबा की कृपा से, हमें दीदार हुआ है। हमें दीदार हुआ है। खाटू वाले की चौखट से, हमें भी प्यार हुआ है ।हमें भी प्यार हुआ है।

तेरे नाम की प्यारी मस्ती में डूबे। तेरा दरस पाने को भक्ति में डूबे।तेरे नाम की प्यारी मस्ती में डूबे। तेरा दरस पाने को भक्ति में डूबे। मेरे मन में तेरे दर्शन की आशा। दर्शन दिखाना ना करना निराशा। आता रहूं तेरी चौखट पर प्यारे। देखूं सदा तेरे दर के नजारे। बिन तेरे अधूरा यह मेरा संसार हुआ है।खाटू वाले की चौखट से, हमें भी प्यार हुआ है ।हमें भी प्यार हुआ है।

जमाने से नाता अब तोड़ ले हम। झूठी यह दुनिया से मुंह मोड़ ले हम।जमाने से नाता अब तोड़ ले हम। झूठी यह दुनिया से मुंह मोड़ ले हम। चलो खाटू वाले के चरणों में सारे। बनते हैं वह हारे के सहारे सारी दुनिया तेरे दर्शन की प्यासी। ज्योति बनी तेरे चरणों की दासी। तेरे चरणों की धूली से मेरा उद्धार हुआ है।खाटू वाले की चौखट से, हमें भी प्यार हुआ है ।हमें भी प्यार हुआ है।

आज बाबा की कृपा से, हमें दीदार हुआ है। हमें दीदार हुआ है। खाटू वाले की चौखट से, हमें भी प्यार हुआ है ।हमें भी प्यार हुआ है।

Leave a comment