आया जन्मदिन श्याम धनी का, खाटू जाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।आया जन्मदिन श्याम धनी का, खाटू जाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।
श्याम की अजब है माया। लीले पर सज कर आया। बटेगी आज बधाई ,खाटू में खुशियां छाई।श्याम की अजब है माया। लीले पर सज कर आया। बटेगी आज बधाई ,खाटू में खुशियां छाई। जय श्री श्याम जय श्री श्याम मिलकर गाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।
कोई फ्रूटी पिलाए, चूरमा खीर बनाये। जन्मदिन आज मनाने, भक्त तेरे सारे आए।कोई फ्रूटी पिलाए, चूरमा खीर बनाये। जन्मदिन आज मनाने, भक्त तेरे सारे आए। लड्डू बर्फी पेड़े हम खाटू बटवायेंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।
भक्ति का सदा सहारा, बनता कुलदेव हमारा। इनका गुणगान गाए, तेरी चौखट पर आए। मिलकर के हम सारे प्रेमी भोग लगाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गाएंगे।