चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।
जाने कितने ही मुझसे बड़े, तेरी चौखट पे आके खड़े।खेल नजरों का है आपके,जाने कब और किसपे पड़े।जाने कितने ही मुझसे बड़े, तेरी चौखट पे आके खड़े।खेल नजरों का है आपके,जाने कब और किसपे पड़े।है गनीमतें बाबा बड़ी,तुमने सेवा में मुझको चुना है।चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।
रास्तों की है परवाह नहीं हाथ थामे मेरा तूं चले।संग तेरे सफर का मजा,चाहे मंजिल मिले ना मिले।रास्तों की है परवाह नहीं हाथ थामे मेरा तूं चले।संग तेरे सफर का मजा,चाहे मंजिल मिले ना मिले।कैसे टूटेंगे झट से भला,मेरे सपनों को तूने बुना है।चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।
एक जैसा कभी न रहा,वक्त बदला है सबका यहां।जिस जगह पे सचिन आज है,कल कोई और होगा यहां।जिंदगी पानी का ताप है,गर्म ठंडा कभी गुनगुना है।चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।
चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।चाहे दुनियां करे अनसुना,मेरे बाबा ने मुझको सुना है।में समझता हूं जितनी तेरी,ये कृपा उसकी लाखों गुणा है।