Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Aaja aaja sherawaliye,आजा आजा मेरी शेरावालिए आजा आजा मेरी मेहरा वालिए,durga bhajan

आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

दोहा, मां तेरे दरबार की देखी शान निराली। जो भी तेरे दर पर आया गया कभी ना खाली।

दरबार सजाया तुझे भक्तों ने बुलाया, तेरी जगमग ज्योत जगाई दाती ये। आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए आजा आजा मेरी जोता वालिए, आजा आजा मेरी लाटा वालिएआजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

कृपा से तेरी मेरा काम बन गया, जो मैंने मांगा वह मुझे मिल गयाकृपा से तेरी मेरा काम बन गया, जो मैंने मांगा वह मुझे मिल गया। कृपा यह तूने बरसाई दाती ये।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।आजा आजा मेरी जोता वालिए, आजा आजा मेरी लाटा वालिए।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

ममता की देवी तुम तुझसे जहां ,जहां तू है रहती है भक्त वहां।ममता की देवी तुम तुझसे जहां ,जहां तू है रहती है भक्त वहां। कोई और रहता है दूजा कहां। ज्योति से तेरी है रोशन जहां। अपने भक्तों पर रहती सहाय दातिए।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।आजा आजा मेरी जोता वालिए, आजा आजा मेरी लाटा वालिए।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

दर पे तेरे मैं भी आऊंगी मां, लाल ध्वजा लहराऊंगी मांदर पे तेरे मैं भी आऊंगी मां, लाल ध्वजा लहराऊंगी मां। मीनाक्षी ने अर्जी लगाई दातीये।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।आजा आजा मेरी जोता वालिए, आजा आजा मेरी लाटा वालिए।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

दरबार सजाया तुझे भक्तों ने बुलाया, तेरी जगमग ज्योत जगाई दाती ये। आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए। आजा आजा मेरी जोता वालिए, आजा आजा मेरी लाटा वालिए।आजा आजा मेरी शेरावालिए, आजा आजा मेरी मेहरा वालिए।

Leave a comment