Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jholi meri bhar Dena shyam,भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना,shyam bhajan

भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

तेरे दर पर आकर मैंने है अरदास लगाई। तूने ही तो खाटू वाले की मेरी सुनवाई।तेरे दर पर आकर मैंने है अरदास लगाई। तूने ही तो खाटू वाले की मेरी सुनवाई। नैया मेरी डूब रही है इसको पार लगाना। हार रहा हूं खाटू वाले अब तो जीत दिलाना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

हारे का सहारा तु ही है ओ मेरे खाटू वाले। गले लगा ले तुझको बाबा अपना दास बना ले।हारे का सहारा तु ही है ओ मेरे खाटू वाले। गले लगा ले तुझको बाबा अपना दास बना ले। दुनियादारी छोड़कर बाबा तेरे दर पर आया। झोली भर दो मेरी आकर यह अरदास है लाया।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

अब तो कृपा कर दो बाबा मुझको ना तरसाओ। नीले चढ़कर आओ बाबा मेरे दुखड़े मिटाओ।अब तो कृपा कर दो बाबा मुझको ना तरसाओ। नीले चढ़कर आओ बाबा मेरे दुखड़े मिटाओ। सबने है ठुकराया मुझको तेरा ध्यान लगाया। किसी के आगे झुका नहीं तेरे आगे शीश झुकाया।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

झोली तूने जो ना भरी तो दुनिया मुझ पर हंसेगी। ताने मारेगी यह दुनिया तंज मुझ पर कसेगी।झोली तूने जो ना भरी तो दुनिया मुझ पर हंसेगी। ताने मारेगी यह दुनिया तंज मुझ पर कसेगी। सेवक की तू लाज बचा ले नीले चढ़कर आजा। झोली भर दे मेरी आकर मेरा मान बड़ा जा।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।भर देना, भर देना मेरे श्याम झोली मेरी भर देना।

Leave a comment