दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं। तुझको अपने साथ ले जाने आया हूं।दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं।
तेरे कानों तक क्या बाबा बात मेरी यह ना आई। कहकर मैं तो तुमसे हारा, कर ले मेरी सुनवाई।तेरे कानों तक क्या बाबा बात मेरी यह ना आई। कहकर मैं तो तुमसे हारा, कर ले मेरी सुनवाई। बंद पड़ी अर्जी को खुलवाने आया हूं।दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं।
सूरज निकले पश्चिम से या, चाहे समय उल्टा दौड़े। सब कुछ है पर यह नहीं मुमकिन, हाथ मेरा बाबा छोड़ें।सूरज निकले पश्चिम से या, चाहे समय उल्टा दौड़े। सब कुछ है पर यह नहीं मुमकिन, हाथ मेरा बाबा छोड़ें। मन का यह विश्वास बढ़ाने आया हूं।दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं।
कान पड़कर हर गलती की, मांगे सचिन तुमसे माफी। ना अब है दरकार किसी की तेरा सहारा है काफी।कान पड़कर हर गलती की, मांगे सचिन तुमसे माफी। ना अब है दरकार किसी की तेरा सहारा है काफी। खुद को तेरे नाम लिखवाने आया हूं।दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं।
दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं। तुझको अपने साथ ले जाने आया हूं।दर्शन तेरा आज पाने आया हूं। दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूं।