Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Jay Mata ki kahiye koi Lage na rupaiya,जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने यह शीश दिया है।मैया ने यह शीश दिया है। सर को झुकाते रहिए ,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने दो नयन दिए है।मैया ने दो नयन दिए है। दर्शन करते रहिए,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने यह कंठ दिया है।मैया ने यह कंठ दिया है। महिमा गाते रहिए,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने यह कान दिए हैं।मैया ने यह कान दिए हैं। सत्संग सुनते रहिए,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने जो हाथ दिए हैं ।मैया ने जो हाथ दिए हैं ।ताली बजाते रहिए,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

मैया ने दो पैर दिए हैं ।मैया ने दो पैर दिए हैं ।मंदिर जाते रहिए,कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।जय माता की जय माता की कहिए, कोई लगे ना रुपैया।

Leave a comment