Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maai ni maai bhajan lyrics,माई नी माई मंदिर में अपने मुझको बुला एक बार,durga bhajan

माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार।

क्या है जमाना क्या है नाते ,बारिश में रंग सारे छूटे। तेरा भरोसा तेरा सहारा बाकी सारे वादे झूठे। तेरे बिन जीवन पतझड़ जैसा। तेरे संग पतझड़ भी है बहार। माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार। धरती ना मांगू अंबर ना मांगू, मांगू मां तेरा प्यार।मांगू मां तेरा प्यार।

तेरे उजाले लौटाऊं कैसे, कैसे उतारू जो तेरा करम है चौखट पर तेरी रख दूं जला के, हाथों के दीपक वह भी तो कम है। मेरे पूरे जीवन पर है, तन मन पर कण कण पर है, हे मां तेरा उधार।माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार। धरती ना मांगू अंबर ना मांगू, मांगू मां तेरा प्यार।मांगू मां तेरा प्यार।

मेरी कमाई तू ही है माई, तू ही कृपा है तू ही मेहर है। तेरी नजर है हर वक्त मुझ पर, हर वक्त तुझको मेरी फिक्र है आऊंगा मैं शीश झुकाने, तेरे लिए जगराते गाने,खुले रखना द्वार।माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार। धरती ना मांगू अंबर ना मांगू, मांगू मां तेरा प्यार।मांगू मां तेरा प्यार।

माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार। धरती ना मांगू अंबर ना मांगू, मांगू मां तेरा प्यार।मांगू मां तेरा प्यार।माई नी माई मंदिर में अपने, मुझको बुला एक बार। धरती ना मांगू अंबर ना मांगू, मांगू मां तेरा प्यार।मांगू मां तेरा प्यार।

Leave a comment