Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Pakad lo maiya ji aakar mera hath,पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ,durga bhajan

पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ। तेरे हाथों में है भवानी अब यह मेरी लाज।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

और भला मैं कहां पर जाऊं, किसको अपना हाल सुनाऊंऔर भला मैं कहां पर जाऊं, किसको अपना हाल सुनाऊं।किसको अपना हाल सुनाऊं।किसको अपना हाल सुनाऊं। तू ही दयालु सुनती है बस दिनों की फरियाद।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

एक तो मैं तकदीर का मारा, एक हूं मैं दुनिया से हाराएक तो मैं तकदीर का मारा, एक हूं मैं दुनिया से हारा।एक हूं मैं दुनिया से हारा।एक हूं मैं दुनिया से हारा। तेरे बिन कोई और नहीं जो, दे बच्चे का साथपकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

सुन लो तेरे होते मैया डूब ना जाए मेरी नैया।सुन लो तेरे होते मैया डूब ना जाए मेरी नैया।डूब ना जाए मेरी नैया।डूब ना जाए मेरी नैया। ओढ़ी जो तेरे नाम की चादर लग ना जाए दाग।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ। तेरे हाथों में है भवानी अब यह मेरी लाज।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।पकड़ लो मैया जी आकर मेरा हाथ।

Leave a comment