हे अंबे जगदंबे शारदा भवानी, मोरे अंगना पधारो है महारानी। हे माता रानी,अंगना पधारो है महारानी।अंगना पधारो है महारानी।
तेरे भक्तों पर मां भीड़ पड़ी भारी, आजा मां करके तूं सिंह की सवारी।तेरे भक्तों पर मां भीड़ पड़ी भारी, आजा मां करके तूं सिंह की सवारी। दीप धरूं धूप करूं आरती उतारूं मोरे अंगना पधारो है महारानी। हे माता रानी,अंगना पधारो है महारानी।अंगना पधारो है महारानी।
तेरे दर्शन के सिवा और ना कुछ मांगू। तेरी आंखों में भरा प्यार का समंदर है। अपने भक्तों को इस सागर में डूबा दो मैया। तेरे चरणों की धूल में जो मैं समा जाऊं। अपने आंचल का प्यार देकर सुला दो मैया।तेरे दर्शन के सिवा और ना कुछ मांगू। कर दो कृपा जो मोहे नींद से मैं जागूं। जीवन की डोर तेरे हाथों में समा दूं,मोरे अंगना पधारो है महारानी। हे माता रानी,अंगना पधारो है महारानी।अंगना पधारो है महारानी।
जी भर के मैया तेरी मूरत निहारूं। चरणों में तेरे मन जीवन संवारूं।जी भर के मैया तेरी मूरत निहारूं। चरणों में तेरे मन जीवन संवारूं। तन मन को भूल मधुर तेरे जस गाए,मोरे अंगना पधारो है महारानी। हे माता रानी,अंगना पधारो है महारानी।अंगना पधारो है महारानी।
हे अंबे जगदंबे शारदा भवानी, मोरे अंगना पधारो है महारानी। हे माता रानी,अंगना पधारो है महारानी।अंगना पधारो है महारानी।