Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Phoolo ke haar layi maiya me tere liye,फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए,durga bhajan

फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए।

फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

पैरों की पायल लाई, पैरों के बीछवे लाईपैरों की पायल लाई, पैरों के बीछवे लाई। महावर में लाल लाई मैया मैं तेरे लिए।16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

अंग की साड़ी लाई, अंग का लहंगा लाईअंग की साड़ी लाई, अंग का लहंगा लाई। चुनरी में लाल लाई मैया में तेरे लिए।16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

हाथों की चूड़ी लाई हाथों के कंगन लाई।हाथों की चूड़ी लाई हाथों के कंगन लाई। मेहंदी में लाल लाई मैया में तेरे लिए16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

गले की माला लाई गले के हारो लाई।गले की माला लाई गले के हारो लाई। चरिऊ में साथ लाई मैया मैं तेरे लिए।16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

कानों के कुंडल लाई कानों के झुमके लाई।कानों के कुंडल लाई कानों के झुमके लाई। नथली में साथ लाई मैया में तेरे लिए16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

माथे की पट्टी लाई बालों का जुड़ा लाई।माथे की पट्टी लाई बालों का जुड़ा लाई। बिंदिया में लाल लाई मैया में तेरे लिए16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

माथे का टीका लाई बालों का गजरा लाई।माथे का टीका लाई बालों का गजरा लाई। सिंदूर में लाल लाई मैया मैं तेरे लिए।16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

भोग का हलवा लाइ, भोग की पूरी लाई।भोग का हलवा लाइ, भोग की पूरी लाई। छप्पन भोग लाई मैया में तेरे लिए16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।फूलों का हार लाई मैया मैं तेरे लिए। 16 सिंगार लाई मैया मैं तेरे लिए।

Leave a comment