Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mere Ghar aao maiya navrato me by shekhar jaiswal,मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

मैं तो तुझको मनाऊं बातों बातों में। मेरे घर आओ मैया नवरात्रों मेंमेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मैं तो तुझको मनाऊं बातों बातों में। मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

स्वर्ग का लगे मोहे द्वार तुम्हारा, द्वार तुम्हारा। ममता सि मूरत रूप है प्यारा।स्वर्ग का लगे तेरा द्वार तुम्हारा, ममता सि मूरत रूप है प्यारा। गूंज रहा जग में तेरा जयकारा। बड़ा ही सुंदर लगे नजारा। मेरी डोर तो मैया तेरे हाथों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

ऊंचा है पर्वत लंबा है रास्ता ,लंबा है रास्ता। आया शरण जो भी गया वह हंसता, गया वह हंसताऊंचा है पर्वत लंबा है रास्ता ,आया शरण जो भी गया वह हंसता। करती है कृपा मां शेरावाली। बिछड़े भी तेरे दर पर है मिलता। मेरी मां मुझको रखे सर आंखों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

मैं तो तुझको मनाऊं बातों बातों में। मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मैं तो तुझको मनाऊं बातों बातों में। मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।

Leave a comment