Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tum ho kamal ka phool o maiya mori,तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी,durga bhajan

तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।

तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी। धन कमाया भरपूर ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



बेटा बेटी दोनों ही पाले। प्यार दिया भरपूर ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



सोचा था बेटी मेरी सेवा करेगी। ब्याह गयी है बड़ी दूर ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



सोचा था बेटा मेरी मर्जी सुनेगा। हो गया मन से दूर ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



तन की मेल धोयी हमने मल मल के। मन की न धोयी मैल ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।



सोचा था काया मेरे संग चलेगी। जल भुन हो गयी धूल ओ मैया मेरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।तुम हो कमल का फूल ओ मैया मोरी।

Leave a comment