Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Hokar Sher pe sawar Maiya aayi hai,आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है

आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है

आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।

घर में मां की ज्योत जलेगी, मैया सब की झोली भरेगीघर में मां की ज्योत जलेगी, मैया सब की झोली भरेगी। होकर शेर सवार देखो आई है।ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।

जगराते में मां के दीवाने, झूम नाचे खुशियां मनातेजगराते में मां के दीवाने, झूम नाचे खुशियां मनाते। करने बेड़ा पार देखो आई है।ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।

मां के डगर का राही बनके, आज ते आए दर पर मां के।मां के डगर का राही बनके, आज ते आए दर पर मां के। मैया देने अपना प्यार देखो आई है।ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।

आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।आज हमारे घर में मैया आई है,ढेरों खुशियां संग में लेकर आई है।

Leave a comment