Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kabhi Khali nahi hota khajana khatu wale ka,कभी खाली नहीं होता खजाना खाटूवाले का,shyam bhajan

कभी खाली नहीं होता,
खजाना खाटूवाले का,

तर्ज – किसी को राम किसी को श्याम



कभी खाली नहीं होता,
खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।कभी खाली नहीं होता,खजाना खाटूवाले का।




कभी भी श्याम का मैनें, किसी से बैर ना देखा,
करे ये काम पल भर में, की करते देर ना देखा,
इसी खातिर मैं बन बैठा, दीवाना खाटूवाले का।
कभी खाली नहीं होता खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।




पुजारी प्रेम का बनकर, प्रभु के पास जाना तुम
झुकाकर शीश चरणों में, जरा आंसू बहाना तुम।
कि अपने दिल में एक मंदिर, बनाना खाटूवाले का।कभी खाली नहीं होता, खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।




कहीं भी श्याम का प्रेमी, मिले तो प्रेम से मिलना,
जहाँ भी रहना ‘बनवारी’, हमेशा प्यार से रहना,
जहाँ भी जाओ जैकारा, लगाना खाटूवाले का ।
कभी खाली नहीं होता खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।

कभी खाली नहीं होता,
खजाना खाटूवाले का,खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।

Leave a comment