Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Apna to sabkuch kanhaiya,अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में,krishna bhajan

अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में। जी रहा यह जिंदगी में आपके ही प्यार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

थे जो हमारे कल तलक वो, आज मुंह को फेरते।थे जो हमारे कल तलक वो, आज मुंह को फेरते।थे जो हमारे कल तलक वो, आज मुंह को फेरते। आ गया है फर्क इतना इनके अब व्यवहार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

बस यही दिल की तमन्ना, है मेरी मेरे सांवरे।बस यही दिल की तमन्ना, है मेरी मेरे सांवरे।बस यही दिल की तमन्ना, है मेरी मेरे सांवरे। रख लो चाकर मुझको अपना सांवरे दरबार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

जब से मांझी तुम बने हो सांवरे मेरी नाव के।जब से मांझी तुम बने हो सांवरे मेरी नाव के।जब से मांझी तुम बने हो सांवरे मेरी नाव के। अब कभी फ्स्ती नहीं है ना अब यह झधार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

तुमसे रिश्ता जोड़कर कुंदन बड़ी मस्ती में है।तुमसे रिश्ता जोड़कर कुंदन बड़ी मस्ती में है।तुमसे रिश्ता जोड़कर कुंदन बड़ी मस्ती में है। मुश्किलें कोई ना आती अब मेरे परिवार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में। जी रहा यह जिंदगी में आपके ही प्यार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।अपना तो सब कुछ कन्हैया एक तु संसार में।

Leave a comment