Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chal Gya Chal Gya Chal Gya Re Sanwre Ka Jadu Chal Gya Re,चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे,shyam bhajan

चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे,


चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रेचल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।



तर्ज – लुट रहा लुट रहा रे



सुन सुन परचा श्याम प्रभु का, मैं भी दर पर आया था ।मन ही मन में दिल की अपने, बाबा को बतलाया था। सुन सुन परचा श्याम प्रभु का, मैं भी दर पर आया था ।मन ही मन में दिल की अपने, बाबा को बतलाया था।
बिन बोले सब समझ गया, काम हमारा कर गया रे ।चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।
चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।





अब तो एेसा हाल है यारो, बन गये हम तो बाबा के ।बाबा का भी मन नहीं लगता, बिन पगले दीवानाें के।अब तो एेसा हाल है यारो, बन गये हम तो बाबा के ।बाबा का भी मन नहीं लगता, बिन पगले दीवानाें के। अलग कोई अब कर ना सके, बन्धन ये ऐसा बंध गया रे ।चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।





वाह री मेरी किस्मत तुमने, कैसा काम पटाया है।
तीन लोक के सर्वेसर से, तुमने मुझे मिलाया है। वाह री मेरी किस्मत तुमने, कैसा काम पटाया है।
तीन लोक के सर्वेसर से, तुमने मुझे मिलाया है।
‘नन्दू’ फिर क्या कमी रहे, नारायण जब मिल गया रे ।चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।
चल गया चल गया चल गया रे साँवरे का जादू चल गया रे।

Leave a comment