Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tujhe pukare ek dukhiyara ,तुझे पुकारे एक दुखियारा मांग रहा है तुझसे सहारा,shyam bhajan

तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।

तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।मांग रहा है तुझसे सहारा।

हार रहा हूं बाबा, जीती हुई मैं सारी दाव रे। अरे ओ साहिल पर आकर दाता डूब रही मेरी नाव रे।हार रहा हूं बाबा, जीती हुई मैं सारी दाव रे। अरे ओ साहिल पर आकर दाता डूब रही मेरी नाव रे। आज कन्हैया बनके ,मेरा खेवईया दे दे, मुझे किनारा।तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।मांग रहा है तुझसे सहारा।

छोड़ गई है बाबा अपना बताने वाली फौज रे। अरे ओ उठाया ना जाए अब तो, मुझे अकेले गम का बोझ रेछोड़ गई है बाबा अपना बताने वाली फौज रे। अरे ओ उठाया ना जाए अब तो, मुझे अकेले गम का बोझ रे। दुनिया से खाकर ठोकर, खुद से हताश होकर , तुझे पुकारा।तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।मांग रहा है तुझसे सहारा

देख के दयालू मुझको, तू भी ना अपनी आंखें मूंद रे।अरे ओ करुणा के सागर मुझ पर लुटा दे दया की थोड़ी बूंद रे। मेरी तरफ भी माधव, अपनी नजर का करो एक इशारातुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।मांग रहा है तुझसे सहारा।

तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।तुझे पुकारे एक दुखियारा, मांग रहा है तुझसे सहारा।मांग रहा है तुझसे सहारा।

Leave a comment