जादू अपनी मोर छड़ी का, आज तुम्हें दिखलाना है। बैठ के लीले पर ओ सांवरे, आज तुम्हें यहां आना है।जादू अपनी मोर छड़ी का,
पलके बिछाए बैठे हैं हम, आज तुम्हारी राहों में। तेरे आने का सपना है ,हर प्रेमी की निगाहों में।पलके बिछाए बैठे हैं हम, आज तुम्हारी राहों में। तेरे आने का सपना है ,हर प्रेमी की निगाहों में। सपना इन प्रेमियों का तुझको, सच करके दिखलाना है।जादू अपनी मोर छड़ी का, आज तुम्हें दिखलाना है।जादू अपनी मोर छड़ी का,
तेरे आने से मेरे बाबा, बात मेरी रह जाएगी। होगा नजारा बडा ही सुंदर भीड़ ये दर्शन पाएगी।तेरे आने से मेरे बाबा, बात मेरी रह जाएगी। होगा नजारा बडा ही सुंदर भीड़ ये दर्शन पाएगी। आकर हर प्रेमी की बिगड़ी आज तुझे ही बनाना है।।जादू अपनी मोर छड़ी का, आज तुम्हें दिखलाना है।जादू अपनी मोर छड़ी का,
हो जाएंगे धन्य सभी यह तेरा कुछ ना जाएगा। सबसे बड़ी होगी जीवन की, खुशी आज यहां जो आएगा।हो जाएंगे धन्य सभी यह तेरा कुछ ना जाएगा। सबसे बड़ी होगी जीवन की, खुशी आज यहां जो आएगा। इनके साथ में तेरे नाम का मोहन भी दीवाना है।जादू अपनी मोर छड़ी का, आज तुम्हें दिखलाना है।जादू अपनी मोर छड़ी का,
जादू अपनी मोर छड़ी का, आज तुम्हें दिखलाना है। बैठ के लीले पर ओ सांवरे, आज तुम्हें यहां आना है।जादू अपनी मोर छड़ी का,