Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Tujh Sang Laagi Lagan by shekhar jaiswal,तुझ संग लगी है कैसी लगन डमरू की धुन पर मैं नाचू मगन,shiv bhajan

तुझ संग लगी है कैसी लगन। डमरू की धुन पर मैं नाचू मगन

तुझ संग लगी है कैसी लगन। डमरू की धुन पर मैं नाचू मगन। ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा। जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,

भक्ति में तेरी हां रम जाऊं मैं, एक जहां बस तुझे पाऊं में। जब तक सांस चलेगी मेरी, भोले तेरी महिमा के गुण गाऊं में।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।तुझ संग लगी है कैसी लगन। डमरू की धुन पर मैं नाचू मगन।जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,जय भोले भोले भंडारी,

करपुर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्।कर्पूरगौरं करुणावतार संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् । सदावसन्तं हृदयारविन्दे भव भवानीसहित नमामि ॥

तुझसे ही ज्योति तुझी से है नूर। दिल में है छाया तेरा ही सुरूर।तुझसे ही ज्योति तुझी से है नूर। दिल में है छाया तेरा ही सुरूर। अपनी दुआओं में मांगू यही, करना कभी मुझे अपने से दूर।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।तुझ संग लगी है कैसी लगन। डमरू की धुन पर मैं नाचू मगन।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।ओ मेरे भोले शंकरा,आदि शिव शंकरा।

Leave a comment