Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hath tham lo haar na jau o mere khatu ke shyam,हाथ थाम लो हार न जाऊं वह मेरे खाटू के श्याम,shyam bhajan

हाथ थाम लो हार न जाऊं वह मेरे खाटू के श्याम

हाथ थाम लो हार न जाऊं वह मेरे खाटू के श्याम। बात-बात पर मैं तो पुकारू, श्याम धनी तेरो ही नामहाथ थाम लो हार न जाऊं वह मेरे खाटू के श्याम। बात-बात पर मैं तो पुकारू, श्याम धनी तेरो ही नाम। है यकीन इतना कि मेरा काम बनेगा शर्तिया। किसी और से क्या लेना देना तुम तक सारी अर्जियां।तुम तक सारी अर्जियां। खाटू श्याम के बिना मेरा अब काम नहीं चलता। वहां ना काम निकल जाए पर आराम नहीं मिलता।

दुनिया की तू रीत न जाने, मोह माया के घर तू ठहरा। छोड़ के आज सब कुछ बंदेया, खाटू से कर रिश्ता गहरादुनिया की तू रीत न जाने, मोह माया के घर तू ठहरा। छोड़ के आज सब कुछ बंदेया, खाटू से कर रिश्ता गहरा। तीन बाण के धरी ने वादा तुझे कर लिया।किसी और से क्या लेना देना तुम तक सारी अर्जियां।तुम तक सारी अर्जियां। खाटू श्याम के बिना मेरा अब काम नहीं चलता। वहां ना काम निकल जाए पर आराम नहीं मिलता।

हार को तेरी जीत में बदले, क्यों रोता है रे तू पगले खाटू के दर पर तू आ ,खाटू के दर पर तू आ।हार को तेरी जीत में बदले, क्यों रोता है रे तू पगले। खाटू के दर पर तू आ ,खाटू के दर पर तू आ। मन में तुम विश्वास कर ले खाली झोली तेरी भर ले खाटू के दर पर तू आ।खाटू के दर पर तू आ। हार के सहारे तूने दुख सारा ही हर लिया।किसी और से क्या लेना देना तुम तक सारी अर्जियां।तुम तक सारी अर्जियां। खाटू श्याम के बिना मेरा अब काम नहीं चलता। वहां ना काम निकल जाए पर आराम नहीं मिलता।

Leave a comment