Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Milne tu aaja shyam aaja kisi bahane se,मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से,shyam bhajan

मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से

भगत की जिंदगी बन जाए श्याम तेरे आने से। मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से। आजा आजा आजा आजा आजा आजा आजा।

रात दिन तेरा इंतजार करते हैं मोहन। याद में तेरी 100 बार मरते हैं मोहनरात दिन तेरा इंतजार करते हैं मोहन। याद में तेरी 100 बार मरते हैं मोहन। हार ना जाए भगत दर पे चले आओ ना। बोझ जो लाया हूं घर से बाबा आओ ना। दिल को मिलता है सुकून बाबा तुझे मनाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।

हार के दुनिया से मैं तेरे दर पे आया हूं। रख ले चरणों में अपने इतनी अर्जी लाया हूं।हार के दुनिया से मैं तेरे दर पे आया हूं। रख ले चरणों में अपने इतनी अर्जी लाया हूं। मैंने सुन रखा सारे का सहारा है तू। डूबने वाली कश्ती का किनारा है तू खोटा सिक्का हूं चल जाऊं तेरे चलाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।

तूं ना आया तो मैं दर पे ही मर जाऊंगा। लौटकर वापिस में घर को नहीं जाऊंगा।तूं ना आया तो मैं दर पे ही मर जाऊंगा। लौटकर वापिस में घर को नहीं जाऊंगा। भक्त को अपने दिल में तुम जगह दे दे। मैं भी बैठा रहूं खाटू में तु पनाह दे दे। दर्द मिट जाए शायद मोहन तुम्हें सुनाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।

भगत की जिंदगी बन जाए श्याम तेरे आने से। मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से।मिलने तूं आजा श्याम आजा किसी बहाने से। आजा आजा आजा आजा आजा आजा आजा।

Leave a comment