Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Yah jo sili sili ondhi hai hawa,यह जो सिली सिली औंधी है हवा,shyam bhajan

यह जो सिली सिली औंधी है हवा

यह जो सिली सिली औंधी है हवा, उठे कोई बैठा होगा।यह जो सिली सिली औंधी है हवा, उठे कोई बैठा होगा।

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया। बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया। जब चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, परवाह नहीं संसार कीखाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया। बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया। जब चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, परवाह नहीं संसार की।

कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,माला जपे तेरे नाम की।कभी सुबह जपता कभी शाम जपता,माला जपे तेरे नाम की।जब चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, परवाह नहीं संसार की।

खाटू जाने के लिए तैयार रहता है, दिन में सौ सौ बार जय श्री श्याम करता है।खाटू जाने के लिए तैयार रहता है, दिन में सौ सौ बार जय श्री श्याम करता है। प्रेमियों से सांवरे की बातें करता है।खाटू जाने के लिए तैयार रहता है,

किलोमीटर की गिनती वह करता नहीं। तूफान आंधियों से बाबा वह डरता नहींकिलोमीटर की गिनती वह करता नहीं। तूफान आंधियों से बाबा वह डरता नहीं। जिन्हें दिखता ही बस घनश्याम हो, परवाह नहीं संसार की

बातें तोरण द्वार की दिन रात करता है। हर बात की शुरुआत तेरे साथ करता है।बातें तोरण द्वार की दिन रात करता है। हर बात की शुरुआत तेरे साथ करता है। मुझको लगता बाबा मेरे साथ चलता है। इत्र लगाकर बाबा को इजहार करता है। श्याम बाबा के जैसा कोई दानी नहीं। नाम लेने में उनके कोई हानि नहीं।जब चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, परवाह नहीं संसार की।

Leave a comment