Categories
श्याम भजन लिरिक्स

chokhat pe aana gajab ho gaya,मारा मारा ज़माने में फिरता था मैं इनकी चौखट पे आना गजब हो गया,shyam bhajan

मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं। इनकी चौखट पे आना, गजब हो गया

मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं।मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं। इनकी चौखट पे आना, गजब हो गया। जब सहारा मिला ना, कहीं पर मुझे। जब सहारा मिला ना, कहीं पर मुझे। इनको उंगली थमाना, गज़ब हो गया।


आँधिया गम की थी,क्या मुकद्दर मेरेआँधिया गम की थी,क्या मुकद्दर मेरे।मन परेशान था, देख हैरान था। अब लकीरें भी, माथे की खिलने लगी। बस सर का झुकाना, गज़ब हो गया। मारा मारा ज़माने में,फिरता था मैं,इनकी चौखट पे आना, गज़ब हो गया।





मांगने की जरुरत, पड़ी ही नहींमांगने की जरुरत, पड़ी ही नहीं।हाँ जरुरत से ज्यादा, दिया श्याम ने। एक रिश्ता बनाया था, बस श्याम में। इनका बस वो निभाना, गज़ब हो गया।मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं, इनकी चौखट पे आना, गज़ब हो गया।



हारने का मजा भी है, पंकज अलग।हारने का मजा भी है, पंकज अलग। जब सहारा मिले, श्याम सरकार का। अब कहीं और कहने, की फुर्सत नहीं। इनको अर्जी सुनाना,इनको अर्जी सुनाना, गज़ब हो गया। मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं, इनकी चौखट पे आना, गज़ब हो गया।

मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं।मारा मारा ज़माने में, फिरता था मैं। इनकी चौखट पे आना, गजब हो गया। जब सहारा मिला ना, कहीं पर मुझे। जब सहारा मिला ना, कहीं पर मुझे। इनको उंगली थमाना, गज़ब हो गया।

Leave a comment