Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Bol bappa bol tujhe kya kaha jaye,बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए,ganesh ji bhajan

बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाएगणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

तर्ज, मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए

तेरे माथे पर मुकुट विराजे, तेरे कानों में कुंडल साजेतेरे माथे पर मुकुट विराजे, तेरे कानों में कुंडल साजे। केसर चंदन तुम्हें पसंद आए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

तेरे गले में हरवा बिराजे, तेरे गले में माला बिराजेतेरे गले में हरवा बिराजे, तेरे गले में माला बिराजे। तुझे फूलों का हार पसंद आए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

तेरे हाथों में कंगन बिराजे, तेरे हाथों में फरसा भी साजेतेरे हाथों में कंगन बिराजे, तेरे हाथों में फरसा भी साजे। लेकिन लड्डू तुम्हें पसंद आए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

तेरे पैरों में पायल बिराजे, तेरे पैरों में कड़वा बिराजेतेरे पैरों में पायल बिराजे, तेरे पैरों में कड़वा बिराजे। लेकिन घुंघरू तुम्हें पसंद आए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।गणपति कहा जाए गणेश कहा जाए, बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।बोल बप्पा बोल तुझे क्या कहा जाए।

Leave a comment