Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere naam ka danka baje re,मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे,shyam bhajan

मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे।

तर्ज, दीनानाथ मेरी बात

मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रेमेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे। तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।

सांवरिया जो नाम तेरा ले लेता है प्यार से। उस प्रेमी को डर है कैसा बाबा इस संसार से।सांवरिया जो नाम तेरा ले लेता है प्यार से। उस प्रेमी को डर है कैसा बाबा इस संसार से। हर प्रेमी के मन में बाबा तू ही तू विराजे रे।तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे। तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।

बाबा तेरा रूप में जी भर के निहार लूं। भीगे नैनो से मैं तेरी आरती उतार लूं।बाबा तेरा रूप में जी भर के निहार लूं। भीगे नैनो से मैं तेरी आरती उतार लूं। गैंदा और गुलाब से सांवरिया तु साजे रे।तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे। तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।

नीले पर सवार होके जब तु चले शान से। चांद और सितारे देखे तुझे आसमान से।नीले पर सवार होके जब तु चले शान से। चांद और सितारे देखे तुझे आसमान से। नीले के पांव के घुंघरू छम छम छम छम बाजे रे।तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।मेरे श्याम तेरे नाम, का ही डंका बाजे रे। तेरे आगे झुकते बाबा राजे और महाराजे रे।

Leave a comment