Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Mere Sankat sab tal Jaye gajanand tumhe manane se,मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से,ganesh ji bhajan

मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से

मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।तुम्हे मनाने से गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाए गजानन तुम्हें मनाने सेमेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।



सोने के लोटे में गंगाजल पानी चरण धुलाएंगे।चरण धूलाएंगे गजानंद तुम्हें मनाएंगे। मेरे संकट सब टल जाएं गजानन तुम्हें मनाने स।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।



चुनचुन कलियां हार बनाया तुम्हें पहनाएंगे। तुम्हें पहनाएंगे गजानन तुम्हें मनाएंगे। मेरे संकट सब टल जाएं गजानन तुम्हें मनाने सेमेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।



पान सुपारी ध्वजा नारियल भेंट चढ़ाएंगे। भेंट
चढ़ाएंगे गजानन तुम्हें मनाएंगे।मेरे संकट सबटल जाएं,गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।



घिस घिस चंदन भरी है कटोरी तिलक लगाएंगे। तिलक लगाएंगे गजानन तुम्हें मनाएंगे। मेरे संकट सबटल जाएं गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।



हिर्दय का दीपक नैनों की बाती आरती उतारेंगे। आरती उतारेंगे गजानन तुम्हें मनाएंगे। मेरे संकट सब टल जाएं गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।


बड़ी बड़ी थाली में मोतीचूर के लड्डू भोग लगाएंगे। भोग लगाएंगे गजानन तुम्हें मनाएंगे। मेरे संकट सब टल जाएं गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।

मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।तुम्हे मनाने से गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाए गजानन तुम्हें मनाने से।मेरे संकट सब टल जाएं गजानंद तुम्हें मनाने से।

Leave a comment