Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jane Wale o Jane Wale Sanvre Se Kahna Hame Bhi Bula Le,जाने वाले ओ जाने वालेसाँवरे से कहना साँवरे से कहनाहमें भी बुला ले,shyam bhajan

जाने वाले ओ जाने वाले
साँवरे से कहना,साँवरे से कहना
हमें भी बुला ले।

जाके उनसे ये कहना,मेरा इतना है कहना,
जाने वाले ओ जाने वाले
साँवरे से कहना,साँवरे से कहना
हमें भी बुला ले।
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले।



हमने काटी है रतियाँ,जाग जाग कर
लिखी सौ सौ चिट्ठियां हमने
साँवरे के नाम पर,एक और चिट्ठी कर दे
एक और चिट्ठी कर दे
श्याम के हवाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले।



याद आती है वो गलियां,खाटू धाम की
वो चेहरा नूरानी उसका,गूँज उसके नाम की
याद करते हैं उसे,याद करते हैं उसे
दिल से दिलवाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले।



कहना राज को बुला ले,अपने पास में
नाम मेरा भी लिख ले,अपने ही दास में
मेरा भी प्रणाम कहना
मेरा भी प्रणाम कहना,जब तू विदा ले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले।



जाके उनसे ये कहना,मेरा इतना है कहना,
जाने वाले ओ जाने वाले
साँवरे से कहना,साँवरे से कहना
हमें भी बुला ले।
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले।

Leave a comment