Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Ek Baar Nihar Lo Radhe,एक बार निहार लो राधे द्वार पड़े हम कबसे तिहारे,radha rani bhajan

एक बार निहार लो राधे,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।

एक बार निहार लो राधे,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।एक बार निहार लो राधे,द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।





अब तो कृपा कर दीजो लाड़ली,
अब तो कृपा कर दीजो लाड़ली,
मोहे अपनों कर लीजो लाड़ली,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।एक बार निहार लो राधे,द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।



तुम्हरी कृपा बिन जीवन माहि,
तुम्हरी कृपा बिन जीवन माहि,
छाया अंधकार है मेरी श्री राधे,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।एक बार निहार लो राधे,द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।





जो तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगो,
जो तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगो,
मेरी ही ये आस श्री राधे,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।एक बार निहार लो राधे,द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।



अपने चरणन की धूलि दीजे,
अपने चरणन की धूलि दीजे,
चरणन माहि मोहे रख लीजे,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।एक बार निहार लो राधे,द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।।

Leave a comment