Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ab To Tera Sahara Hai Maiya Dil Ne Tujhko Pukara hai maiya,अब तो तेरा सहारा है मैया दिल ने तुझको पुकारा है मैया,durga bhajan

अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैयाअब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

तूने सबकी है बिगड़ी बनाई, मेरी बारी क्यों देर लगाई।तूने सबकी है बिगड़ी बनाई, मेरी बारी क्यों देर लगाई। यह कैसा इशारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैयाअब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

जैसे रखोगे वैसे रहूंगी, सुख भोगे हैं दुख भी सहूंगीजैसे रखोगे वैसे रहूंगी, सुख भोगे हैं दुख भी सहूंगी। क्यों बना कर बिगाड़ा है मैया,दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

मां कर दे दया की तू दृष्टि, जग जननी तेरी है सृष्टिमां कर दे दया की तू दृष्टि, जग जननी तेरी है सृष्टि। क्या तूने विचारा है मैया,दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

तेरी भक्ति में मन बट रहा है ,धीरे-धीरे समय कट रहा है।तेरी भक्ति में मन बट रहा है ,धीरे-धीरे समय कट रहा है। यह भक्त तुम्हारा है मैया,दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।अब तो तेरा सहारा है मैया, दिल ने तुझको पुकारा है मैया।

Leave a comment