Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radhe tere charno ki dhool me Jo sama jau,राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं,radha rani bhajan

राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं।

राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। श्यामा तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। बस इतनी कृपा कर दो खुद को मैं भूल जाऊं।राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। श्यामा तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। बस इतनी कृपा कर दो खुद को मैं भूल जाऊं।

तेरे भंडार से कुछ ना जाएगा, मेरी तकदीर संवार जाएगी। शान में कुछ ना तेरे कमी होगी,मेरी तस्वीर बदल जाएगी।तेरे भंडार से कुछ ना जाएगा, मेरी तकदीर संवार जाएगी। शान में कुछ ना तेरे कमी होगी,मेरी तस्वीर बदल जाएगी। संग संग चलूं तेरे कदमों में पलू, दिन रात तेरे गुन गाऊं।राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। श्यामा तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। बस इतनी कृपा कर दो खुद को मैं भूल जाऊं।

तेरे पग पैजनी की रुमझुम, मेरे रग रग में आ समाएगी। भूल जाऊंगा मैं इस जमाने को फिर कोई माया भी ना सताएगी।तेरे पग पैजनी की रुमझुम, मेरे रग रग में आ समाएगी। भूल जाऊंगा मैं इस जमाने को फिर कोई माया भी ना सताएगी। राधे राधे जपु मैं श्यामा श्यामा जपूं ,दिन रात तेरे गुण गाऊं। राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे।

अपने जज्बात को बयां करना, गर कोई गुनाह हो तो हो जाए। तेरी नजरो में गर मुजरिम हूं मैं, तो कोई सख्त सजा हो जाए।अपने जज्बात को बयां करना, गर कोई गुनाह हो तो हो जाए। तेरी नजरो में गर मुजरिम हूं मैं, तो कोई सख्त सजा हो जाए। बार-बार भूलकर ,हर सजा को भूलकर, राधे राधे गाऊ। राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे।

राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। श्यामा तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। बस इतनी कृपा कर दो खुद को मैं भूल जाऊं।राधे तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। श्यामा तेरे चरणों की धूल में जो समा जाऊं। बस इतनी कृपा कर दो खुद को मैं भूल जाऊं।

Leave a comment